जान ले E care se use in poultry in hindi

    

  E care se use in poultry in hindi 



 Hello किसान भाइयो, आज हम जानेगे की e care se मेडिसिन के बारे की e care से मेंडिसिन क्या है इसका क्या उपयोग क्या हैं । e-care se के उपयोग पॉल्ट्री फार्म में करने से यह किस प्रकार से कार्य करता है। यह मेडिसिन प्रायः किस प्रकार से पॉल्ट्री में उपयोग की जाती है । e care se एंटीबायोटिक मेडिसिन है ।या मल्टीविटामिन है । पॉल्ट्री e care se का क्या use है । आज हम इन सभी बातों पर चर्चा करने वाले हैं। 

    
sateesh poultry




हेल्लो किसान भाइयों मैं एक पॉल्ट्री trainer हु । और मैं पॉल्ट्री से संबंधित सभी जानकारी देता हूं। मैं वही जानकारी देता हूं जो मैं अपने पॉल्ट्री फार्मिंग से अनुभव किया हु। और इसमे कई किसान भाइयों का भी अनुभव शामिल करके आपको एक अच्छी जानकारी दी जाती है। 

sateeshpoultry.com वेबसाइट केवल पॉल्ट्री के लिए है जिसमे पॉल्ट्री से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है । 

पोस्ट पसंद आने पर जरूर इसे शेयर करे । ताकि और भी नए किसान भाइयों को यह जानकारी मिल सके।


चलिये जानते है कि e care se क्या है।




E care se क्या है 


प्रायः जब हम फार्म में चूजा को डालते है तो हम मल्टीविटामिन, और एन्टीबोइटिक्स का उपयोग करते है । जिससे चूजे अच्छे रहते है । और इन्हे कोई भी बीमारी नही होती है। तो आज एक ऐसे अन्तिबोइटिक्स के बारे में बताने वाला हु, जो प्रायः हर किसान भाई शुरुआत में इस मेडिसिन का उपयोग करते है। इस मेडिसिन के कई फायदे  है । जो हम आगे जानने वाले है। 

आगे पढ़ें और कमेन्ट जरूर करके बातये। की आप कौन सी दावा का उपयोग करते हैं।



Ecare se का उपयोग।ecare se use in hindi।



E care सी मेडिसिन एक अन्तिबोइटिक्स दवा है । इसका उपयोग करने से ,मुर्गियों में होने वाली बीमारी से लड़ने में मदद करता है। यह एक प्रतिरक्षक की तरह काम करता है। इसमे विटामिन E ,selenium मिला होता है। चलिए देखते है E care se poultry dose.


Chicks के लिए:-

                       5 gram को 200 birds को दे और इसे पानी मे मिला कर दे।

इसे शुरुआत में कम से कम 3 से 4 dose दे ।


Broiler के लिए:-

                      5-7 gram को 100 birds को दे ।




E care se के लाभ



  • इसमे विटामिन E का मिश्रण होता हैं। जो मुर्गियों के अन्दर से एंटीऑक्सीडेंट को खत्म होने से बचाता है।

  • मुर्गियों के इम्मयून सिस्टम को मजबूत बनाता है।

  • शुरुआत में होने वाले बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

  • अंडा उत्पादन में वृद्धि करता है।

  • फैटी एसिड से रक्षा करता है।

  • Stress को खत्म करता है।

  • पैरो को मजबूत बनाता है। और वजन में सुधार करता है।




E care se से हानियां 



  • दोस्तों यह एक एंटीबायोटिक दवा है जिसका ज्यादा उपयोग करने से कुछ इसके साइड इफ़ेक्ट हो जाते है।

  • वजन में कमी होने लगती है।

  • इसलिए इसका बहुत ज्यादा उपयोग न करे।



दोस्तो इसमे जो विटामिन E मिला रहता है उसका काम केवल इतना है कि मुर्गियों के अंदर से एंटीऑक्सीडेंट को खत्म नही होने देता है। और यह रोगों से लड़ने में मदद करता है।




किसान भाइयों उम्मीद है कि आपको e care se poultry medicine के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो गई होगी। कि इसका उपयोग कैसे करे। आदि बातो को समझ लिए होंगे।

तो आप इसे और भी किसान भाई जो नए है उनकी मदद करने के लिए उनके पास send करे। जिससे उनको भी जानकारी हो सके।




Que- e care se poultry मेडिसिन का उपयोग कैसे करे।

Ans-  Chicks के लिए 5 gram को 200 birds को दे और इसे पानी मे मिला कर दे।

इसे शुरुआत में कम से कम 3 से 4 dose दे ।




Que-  e care se मेडिसिन क्या है।

Ans-   ई केअर से मेडिसिन एक एंटीबायोटिक पॉल्ट्री मेडिसिन है।




Que-  पॉल्ट्री एंटीबायोटिक मेडिसिन से क्या हानि होती है 

Ans-  जब किसी भी पॉल्ट्री एंटीबायोटिक दवा को ज्यादा उपयोग करते है तो ज्यादा उपयोग करने से इनका कुछ साइड इफेक्ट पड़ता है।


इसे भी पढ़े :

पोल्ट्री लोन योजना क्या है

पोल्ट्री फॉर्म खोलने से पहले क्या करे

daily ब्रायलर रेट




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hello, I am sateesh Malhotra,and solving all your problems