vimeral| poultry में विमेरल दवा का सही उपयोग|vimeral medicine jankari in hindi|vimeral medicine use|

                        Vimeral medicine | poultry vimeral in hindi |




नमस्कार दोस्तों, आज हम विमेराल(vimeral) के बारे मे जानने वाले हैं। और इसका उपयोग क्या है। vimeral का उपयोग कहाँ क्या जाता है। vimeral के फायदे क्या है। इस पोस्ट में आप सब कुछ जान पायेंगे।



दोस्तो मैं एक पॉल्ट्री ट्रेनर हु। जो पॉल्ट्री फार्मर को को पॉल्ट्री जानकारी , पॉल्ट्री न्यूज़, आदि से सम्बंधित जानकारी देता हूं।



     



Vimeral क्या है। what is vimeral ।



विमेराल एक मल्टीविटामिन दवा है जो विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है।

और यह दवा virbac का प्रोडक्ट है। विमेराल दवा एक लिक्विड(liquide) है।



Vimeral का उपयोग। vimeral use in poultry ।



इसका उपयोग प्रायः मुर्गी , भैंस , बकरी ,आदि के लिए किया जाता है।


  • 5-7ml को 100 मुर्गी के बच्चे को दे।

  • जब मुर्गी का बच्चा बड़ा हो जाए तो आप 100 bird पर 10 ml लगा सकते हैं।

  • शुरुआत में जब चिक्स छोटे हो तो इस दवा को कम से कम 4-5 dose दे सकते है।

  • इसका प्रयोग पानी में मिलाकर किया जाता है।

  • आप जब भी पॉल्ट्री में vimeral medicine का उपयोग करे तो आप इसे 6-7 घंटे के पानी में दे सकते है। 




Vimeral के फायदे । vimeral se kya fayda hai।



इस दवा में विटामिन A ,विटामिन E , विटामिन D3 और विटामिन B12 का मिश्रण है। दोस्तों मैं आपकी थोड़ी सी जानकारी के लिए इन विटामिन के लाभ को पढ़ें।


विटामिन A : 

  • यह एंटीऑक्सीडेंट को उत्पन्न करता है।

  • संक्रमण से लड़ने को मजबूती प्रदान करता है।

  • और मुर्गियों के इम्मयून तंत्र को मजबूत बनाता है।


विटामिन E : 

  • इसमे एंटीऑक्सीडेंट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है।

  • और मुर्गियों के अंदर से एंटीऑक्सीडेंट को खत्म होने से बचाता है।


विटामिन D3 :

  • जब चिक्स फार्म में आता है तो उनके अंदर के थकान को दूर करता है।

  • मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

  • हड्डियों को भी मजबूत बनाने का काम करता है।


विटामिन B12 : 

  • कोलेस्ट्रॉल के स्तर को ठीक करता है।

  • और चिक्स के अंदर ऊर्जा को प्रदान करता है।



    



  


दोस्तों उम्मीद है कि ऊपर के सभी लेख को आप आसानी से समझ पाये होंगे। चलिए आगे और फायदे देखते हैं।



Vimeral को चिक्स को देने पर यह अच्छे से फीड को खाते हैं। और इनकी अच्छी तरह से ग्रोथ(growth) भी होतो है।

और यह एक antistress का काम करता है मतलब इनके अंदर से stress(तनाव) को खत्म करता है।

और egg production का भी कम करता है



इसे जरुर पढे:




   


   



किसान भाइयो रोजाना ब्रॉयलर रेट का अपडेट sateeshpoultry.com पर रोज मिलता है । हमारे वेबसाइट पर पॉल्ट्री से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है । आप इस वेबसाइट यदि कंटेंट पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा से share करे । किसान भाइयों उम्मीद है कि आपको इस वेबसाइट के द्वारा एक अच्छी जानकारी दी जाने की कोशिश की जाती है ।  भइयो मेरी कोशिश है कि आपको एक अच्छी जानकारी दी जाए । जिससे यदि आप नए है तो आपको कोई परेशानी न हो । और आपको एक अच्छी जानकारी मिल सके । मुझे उम्मीद है कि इस वेबसाइट पर आपको अच्छी जानकारी मिलती होगी। यदि आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे youtube channel पर जरुर जाये | और विडियो अच्छी लगे तो ही channel को subscribe करे | और आपका कोई सवाल हो तो उसे जरुर comment करके पूछे |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hello, I am sateesh Malhotra,and solving all your problems