बरसात में पॉल्ट्री फार्मर को हुई बड़ी समस्या।

 बरसात और आंधी के कारण छोटे फार्मर को हो रही बड़ी परेशानी।उन्होंने बतायी अपनी समस्या।

    





नमस्कार सभी किसान भाइयों को, बरसात का मौसम आने पर छोटे पॉल्ट्री फार्मर के मन मे सवाल उठता है कि क्या बरसात के मौसम में मुर्गी पालन करना चाहिए।या नही करना चाहिए। चलिए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक छोटे से गांव तिनिच में एक छोटे फार्मर की बरसात में क्या समस्या होती है जानते है ।




बस्ती जिले के एक छोटे से गाँव में मुर्गी पालन कर रहे रामलाल ने बतायी अपनी समस्या।रामलाल ने बताया कि मैं करीबन तीन साल से कर रहे हैं पॉल्ट्री फार्मिंग ।

रामलाल ने शुरू की थी पांच सौ बर्ड पालने का सफर और आज ये ढाई हजार से भी ज्यादा का फार्मिंग कर रहे है।

जब इनसे बरसात के मौसम में मुर्गी पालन के बारे में पूछा गया तो इन्होंने इस प्रकार दिया जवाब




रामलाल ने बताया कि बरसात के मौसम में होती है। होती है कुछ परेशानिया। जो फार्मर फार्म बनवाते समय कर देते है गलतिया उन्हें इस मौसम में उठानी पड़ती है भारी नुकसान जिन फार्मर का पॉल्ट्री फार्म निचे है उनके फार्म में पानी आ जाती है। इसलिए फार्म बनवाते समय फार्म को जरूर उचाई जरूर दे।

इन दिनो लाइट भी सही ना होने से पोल्ट्री फार्म का ताप मेन्टेन करने में होती है बड़ी समस्या। मौसम बदलाव होने के कारण पॉल्ट्री में कई तरह की होनी लगती है बीमारिया। बरसात में सही तरीके से नही हो पाती है। चिक्स की डिलीवरी और इन दिनों चिक्स को पालने में होती है बड़ी परेशानी। बरसात में मुर्गो में होने लगती है सड़न । मुर्गी का मार्केट भी इन दिनों कम होने का डर बना रहता है। बरसात में तेज अंधी आने पर कई फार्मर को बड़ी हानि होती है।

रामलाल का कहना है कि माना यह एक अच्छा व्यवसाय है लेकिन दिनों छोटे फार्मर को होती है बड़ी परेशानी।






फार्मर को इन दिनों रखनी चाहिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान।


  • पॉल्ट्री फार्म जब भी बनवाये उन्हे ऐसे जगह न 

बनवाये जहां जल्दी से पानी भरने की समस्या हो।

  • फार्म को जमीन से कुछ hight पर रखें। जिसे पानी अंदर न जाने पाए।

  • इन मौसम में पॉल्ट्री ताप का रखे ध्यान।

  • पॉल्ट्री फार्म में बिना पैर धुले अंदर न जाये।

  • पॉल्ट्री में ध्यान रखें कि सड़न न शुरू हो पाए।

  • समय समय पर एंटीबायोटिक दवा देते रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.