poultry loan/पोल्ट्री लोन/सब्सिडी भी मिलेगा/poultry farming loan in hindi

Poultry farming loan

|पोल्ट्री लोन |


मुर्गी पालन के लिए कौन लोन देता, कुक्कुट पालन योजना क्या है, मुर्गी पालन लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा। मुर्गी पालन के लिए लोन लेने पर कितना सब्सिडी मिलता है, पोल्ट्री फार्म रजिस्ट्रेशन कैसे करें,

मुर्गी पालन योजना up, Poultry farming loan in hindi


हैलो किसान भाइयों, मुझे पता है कि आपके मन में ऐसे बहुत सारे सवाल poultry loan से उठाते होंगे। तो हमारे साथ बनें रहीये, आपको मुर्गी फार्म लोन के सारे सवाल का जवाब मिलने वाला है ।


sateeshpoultry.blogspot.com



हैलो किसान भाइयों नमस्कार , मैं एक Poultry trainer हूं जो आपको पोल्ट्री से संबंधित सभी जानकारी देता हूं, और पोल्ट्री समाचार, किसान भाइयों का interview आदि को share करता हूं।



मुर्गी पालन योजना क्या है|murgi palan yogana|


हालांकि Poultry farming(मुर्गी पालन) आज ऐसा व्यवसाय(business) है । जो आमतौर पर हर छोटे बड़े स्तर पर किया जा रहा है। और इस Poultry farming business का यह फायदा है।कि हम इसे कम से कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं। और पढ़ा लिखा होने की भी जरूरत नहीं है।

  • यह व्यवसाय इतना जोर-शोर में होने के कारण सरकार भी मदद करता है।

  • हर राज्य में भारत सरकार द्वारा कुक्कुट पालन लोन दिया जा रहा है

  • इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है।

  • मुर्गी पालन सब्सिडी भी दी जा रही है।

    • फिर से उठा मन में सवाल

  • मुर्गी पालन करने के लिए लोन कितना मिलेगा। मुर्गी पालन के सब्सिडी कितनी मिलेगी, रूकिए आगे पढ़ो जारा


पोल्ट्री फार्म पर कितना लोन मिल सकता है|poultry loan|


पोल्ट्री फार्मिंग योजना(Poultry farming scheme) के तहत सरकार द्वारा हमें Poultry loan दिया जाता है। यह लोन हमें कुछ बैंकों के माध्यम से मिलता है।

जैसे SBI बैंक द्वारा यदि हम मुर्गी पालन के लिए लोन लेते हैं। तो SBI bank Poultry loan के लिए 5000मर्गियो के लिए 3,00,000(3लाख) तक का कर्ज देती है। यही नहीं आप अपने व्यवसाय के आधार पर कर्ज ले सकते हैं। और यहां 9 लाख तक का कर्ज ले सकते हैं। इन पैसों को हमें 5 साल में लौटना रहता है। यदि किसी कारणवश नहीं दें पाएं तो Bank द्वारा हमें 6 महीने का समय मिलता है।





पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लोन कौन-कौन से बैंक देते हैं|poultry farming loan bank|



किसान भाइयों, पोल्ट्री फार्म के लिए लोन देने में बहुत से बैंक अपना सहयोग करते हैं। इन बैंकों का अपना-अपना नियम , मांग आदि होती है । आप अपने नजदीकी सरकारी या गैर सरकारी बैंकों में जाकर उनकी मांग को जान सकते हैं। Poultry farming loan को देने वाली बैंक जैसे- SBI, PNB, axis bank, Central bank of india आदि बैंकों से कर्ज प्राप्त कर सकते हैं।




पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी कितनी मिलेगी|poultry farm loan subsidy|


 जब हम पोल्ट्री लोन योजना से लोन लेते हैं तो सरकार हमें सब्सिडी भी देती है। किसान भाइयों यदि आपको नहीं पता कि सब्सिडी क्या है, तो समझ लो-

  • मान लीजिए दो भाई राजेश और राम है, राजेश ने राम को किसी दूसरे से100 रुपए लेकर दिए

  • लेकिन राम गरीब था , तो राजेश ने कहा मैं 30रुपए देता हूं और बाकी के तुम दें दो।

  • राजेश का 30 रूपये का सहयोग करना ही एक प्रकार का सब्सिडी हों गया।


इसी प्रकार सरकार द्वारा General, OBC को 25% का और SC/St को 35% का सब्सिडी दिया जाता है।



Poultry farming loan के लिए दस्तावेज|poultry farming loan document|


  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

  • पहचान प्रमाण पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि।

  • Address proof के लिए आपके पास राशन कार्ड, बिजली बिल आदि होना चाहिए।

  • बैंक की स्टेटमेंट की फोटो कॉपी जरूर हो।

  • और जमानतदार होना चाहिए।

  • इन सब कार्य को करने से पहले हमें थोड़ी बहुत मुर्गी पालन करने का ज्ञान होना चाहिए।


इसे जरूर पढ़ें- मुर्गी पालन कैसे करें


पोल्ट्री लोन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए|poultry loan elegibility|


  • आवेदक जिस राज्य से आवेदन कर रहा है।वह उसी राज्य का होना चाहिए।

  • आवेदक के पास उचित खेत होना चाहिए।

  • Poultry farm loan procedure के अनुसार बैंक में बचत खाता होना चाहिए

  • आधार कार्ड होना चाहिए।





Poultry farming loan(hindi) से संबंधित कुछ सवाल (MCQ)



1. मुर्गी पालन योजना क्या है?


उत्तर- यह योजना सरकार द्वारा जारी है जिसमें जरुरत मन्द किसान भाइयों को लोन देकर उनके व्यवसाय को बढ़ावा देती है।


2. पोल्ट्री फार्म पर कितना लोन मिल सकता है?


उत्तर- आप अपने व्यवसाय के आधार पर कर्ज ले सकते हैं।5000मर्गियो के लिए 3,00,000(3लाख) तक का कर्ज देती है। यही नहीं आप अपने व्यवसाय के आधार पर कर्ज ले सकते हैं। और यहां 9 लाख तक ले सकते हैं। इन पैसों को हमें 5 साल में लौटना रहता है।


3. पोल्ट्री फार्म पर लोन कहां मिलेगा?


उत्तर- किसान भाइयों, इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने नजदीकी सरकारी या गैर सरकारी बैंकों में जाकर कुछ जरूरी दस्तावेजों को बैंकों में जमा करके लोन(murgi palan loan) पा सकते हैं।


4. मुर्गी पालन के लिए लोन लेने पर कितना सब्सिडी मिलता है?


उत्तर- किसान भाइयों Poultry farm loan सब्सिडी सरकार द्वारा General,OBC 25%और SC/ST 35% का सब्सिडी मिलता है।




Poultry related posts


1दिन चूजे की देखभाल कैसे करें


2 दिन चूजे की देखभाल कैसे करें


3. मुर्गी पालन कैसे करें।



thank you.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.