e coli से कैसे बचें/e coli के इलाज की (हिंदी में) /e coli/e coli in hindi

             E coli in poultry| e coli bimari|



हैलो दोस्तो , आज मैं आपको बताऊंगा कि e coli in poultry में कैसे आता है e coli in poultry में आने पर उसके लक्षण क्या हैं e coli in poultry में आने से हम कौन-कौन सी दवा(medicine) की जरूरत पड़ती है। ऐसा क्या करें कि e coli in poultry में ना आने पाए । हैलो किसान भाइयों आज इन सब के बारे में कि e-coli क्या है A to Z सारी जानकारी आज यहां आपको मिलने वाली है।



E coli बीमारी कैसे आती है 




किसान भाइयों मैंने इसके पहले वाले Blog Post में बताया था। कि chicks care कैसे करते हैं।

और chicks care के दूसरे दिन कौन सी दवा लागाये।

इन दिनों कौन-कौन सी बीमारी आती है सारी जानकारी दी गई है।




e coli virus in poultry|e coli bimari|


Note-

हैलो किसान भाइयों, कैसे है आप लोग उम्मीद है कि आप सभी ठिक होंगे,तो आपके अपने परिवार जैसा site- sateeshpoultry.blogspot.com को follow करें और blog अच्छा लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा share करे




E coli bacteria






ई-कोलाई से कैसे करें बचाव हिंदी में जानें|e coli se kaise kare bachw|



e coli क्या है

e-coli या Escherichia यह एक प्रकार का bacteria(जीवाणु) होता है जो आमतौर पर हम लोग इसे कोलीबैसिलोसिस कहा जाता है। और यह प्रायः जानवरों,पक्षियों और मनुष्य में भी पाया जाता है।

सामान्यतः यह e-coli infaction in poultry में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। इस बीमारी होने के प्रायः बहुत से कारण हैं जो आगे पढ़ेंगे।



आइये जानते हैं कि e-coli के क्या कारण है


अंडे में खराबी 




  • e coli  एक संक्रमित बीमारी है जो आमतौर पर यह संक्रमण के कारण ही फैलती है।


  • e coli bacteria प्रायः वातावरण में मौजूद होता है जिसके कारण जो अन्डे देने वाली मुर्गी में e coli infaction हो जाता है, और इनके अन्दर जो ई-कोलाई संक्रमण होता है इससे अन्डे भी संक्रमित हो जाते हैं।

    अन्डा दूषित होने के कारण चूजों में यह e-coli बीमारी हैचरी से हो जाती है।
    फार्म की अच्छी से साफ-सफाई न होना फार्म को साफ करने की कौन सी दवा प्रयोग करें और हां यह सबसे मुख्य कारण है e coli infaction in poultry में होने का।

  • और हां किसान भाइयों चूजों के पेट में जर्दी होती है तो जर्दी को कैसे खत्म करें।


  • यह जर्दी  e coli infaction in broiler के कारण पेट में सड़ने लगती है


  • फार्म की अच्छी से साफ-सफाई न होने से वहां bacteria, viruses आदि बीमारियां रहती है। फार्म में चूजा के आने पर ये उन chicks पर हावी हों जाते हैं।


  • यह भी सबसे महत्वपूर्ण है खराब वेंटिलेशन (ventilation) जैसे तापमान कम या ज्यादा होना।


  • जब फार्म के अन्दर आक्सीजन की कमी होती है तो यह बीमारी आ ज्यादा पकड़ करतीं हैं।


  • लीटर (बिछावन) का खराब होना। किसान भाइयों यदि आप लोग comments करके बतायेगे तो मैं लीटर से होने वाली कौन-कौन सी बीमारी आती है उस पर blog लिख दुंगा।




👉👉आज का सबसे interesting सवाल कि हम लोग फार्म में चूजा आने से पहले brooding में papers का प्रयोग क्यों करते हैं?







आइये जानते हैं e coli के लक्षण क्या हैं 


  •    किसान भाइयों e coli in broiler chickens (ब्रायलर मुर्गी में ई-कोलाई) प्रायः संक्रमण के कारण होता है।

  • चूजो के पेट के अंदर आप देखेंगे तो आपको पेट में थोड़ा बहुत सुजन आ जाता है।

  • यह e coli infaction होने पर 3-4 दिन में चूजों की मृत्यु होने लगती है।

  • यह प्रायः एक जगह पर खड़े रहते हैं

  • इनके बाल अन्य चूजे के बाल से अलग होता है।

  • ई-कोलाई बीमारी होने पर ये feed(दाना) कम खाते हैं।

  • पानी कम पीते हैं।

  • सांस लेने में दिक्कत होती है।

  • और हां जब फार्म में crd बीमारी आती है तो  लगभग  e-coli बीमारी भी उत्पन्न हो जाती है।



ब्रायलर या लेयर मुर्गी में ई-कोलाई होने से कौन सी

                       अंग को प्रभावित करता है




  • चूजो के पेट में जर्दी का सड़ना जो आमतौर पर आंतों को प्रभावित करता है।

  • लीवर (liver) को पूरी तरह से injured(खराब) कर देता है।

  • लीवर के ऊपर सफेद रंग के पदार्थ की तरह जमाव होना।









e coli treatment in poultry (ई-कोलाई उपचार) में कैसे करें कौन सी दवा लागाये ये सारे सवाल मन में उठता है तो किसान भाइयों खबराईय मत क्योंकि अब मैं आपके साथ हूं। मुझे follow करें और poultry farming में अपना carrier बनाते।





e-coli treatment in chicken का उपचार



"यह उपचार सबसे पहले अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा 1928 ई में एक antibiotics की खोज के बाद से यह व्यापक रूप से रोगों के उपचार, जानवरों के विकास आदि में होने लगा।"




best medicine for e coli in poultry कौन सा प्रयोग करें


Tetracycline,enrofloxacin,फ्लोरोक्विनोलोन  आदि ऐसी कई सारी antibiotics का जो अलग अलग तरीके से use की जाती है।


👉👉यदि आप चाहते हैं कि इनमें से कौन सा सबसे लाभप्रद है और इसका use कैसे करें और ये दवा और कौन-कौन सी बीमारी दूर करता है तो comments करके बताइए मैं उस पर एक post लिख दूंगा।


 



Note 👇👇

हैलो किसान भाइयों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा share करें

और हां आप चाहते हैं कि मैं कोई post लिखुं तो आपको सबसे पहले मिले। तो मुझे आप follow करें।



और comments और share करना ना भूले।


किसान भाइयों मैं इसके पहले वाले Blog Post में chicks care कैसे करें। बिलकुल details में बताया हूं उसे जरूर देखें।


धन्यवाद 🙏🙏🙏



 

2day chicks care click now to see

3day chicks care
now to see






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.